BACHO KO SHAPES KAISE SIKHAYAN ?
बच्चों को SHAPES (आकार) कैसे सिखाएं ?
बच्चों को कुछ भी नया सिखाना हो तों माता पिता को हमेशा कुछ ऐसा तरीका अपनाना चाहिए कि बच्चों को लगे ही नहीं कि हम पढ़ रहे हैं। बच्चों को सिखाने के लिए जहां तक हो सके fun activity के द्वारा ही सिखाने की कोशिश करें।
इसलिए पैरंट्स को चाहिए कि बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी कोई भी activity करवानी है तो उनको यह मत बोले कि चलो पढ़ते हैं।
बच्चों से बोले कि चलो fun activity करते हैं क्योंकि देखा गया है कि जब हम बच्चों को activity करके पढ़ाते हैं वह चीज़ें बच्चे जल्दी याद कर लेते हैं।
आज इस मैं इस article में आपको बच्चों को fun activityके द्वारा shape(आकार) कैसे याद करवाने है वो बताते जा रही हूं।
Walk and jump Activity (चलने और कूदने की गतिविधि से)
जब भी हम बच्चों को shapes सिखाते हैं तो सबसे पहले circle सिखाते हैं इसलिए जब आप पहली बार उसे shapes सिखा रहे हैं चाहे वो मदर्स हो या फादर आप घर के floor पर एक चाक से दो बड़े circle draw करें और सबसे पहले आप स्वयं उन पर चले और बोले I walk on the circle. I walk on the circle.
- बच्चा आप को देखकर स्वयं भी उसमें चलने लगेगा और आपके साथ बोलेगा I walk on the circle .
- उसके पश्चात आप एक circle से दूसरे circle पर कूद जाएं और बोले I jump on the circle.I jump on the circle.
- इस तरह बच्चे को पता चल जाएगा कि इस गोल आकार को circle बोलते हैं और वह उस के आकार को पहचानने लगेगा।
- अब अगले step में आप बच्चे को बोले की घर में इस circle shape की कोई भी पांच चीजों को दिखाए । जैसे plate, bindi , clock, bangle, button आदि।
- बच्चा उत्सुकता से पूरे घर में घूम - घूम कर गोल चीजें ढूंढ़ेगा तो इससे उसकी mental activity के साथ साथ phisical activity भी हो जाएंगी। आप का बच्चा चुस्त और फुर्तीला भी हो जाएंगा। जब भी आपका बच्चा आपको कोई गोल चीज दिखाए उसकी ताली बजाकर भरपूर तारीफ करें जिससे उसे लगे कि उसने कुछ बहुत अच्छा किया है और वह ज्यादा प्रोत्साहित हो।
- जब आपको लगे कि बच्चा circle shape अच्छी तरह से सीख गया है तो आप उसे square ⬛ shape draw करें और वहीं प्रक्रिया दोबारा से दोहराएं।
- I walk on the square. I walk on the square.
- I jump on the square, I jump on the square.
- इस बार भी बच्चे को घर पर square सामना ढूंढने को बोले।
- आप blocks का भी प्रयोग कर सकती है। आप बच्चे को blocks में से आप की बताई हुई shape ढूंढने को बोले सकते हैं।
- जब बच्चा दोनों को पहचान कर ले तो एक circle बनाएं और एक square बनाएं अब बच्चे को circle से square में jump करने के लिए बोले।
- इस तरह आप यह प्रक्रिया triangle 📐, rectangle के लिए भी प्रयोग करें और फिर जब बच्चा चारों शेप सीख जाए तो उसे circle, Square, triangle और rectangle draw करके दे और बच्चे को बोल- बोल एक से दूसरी शेप पर walk और jump करने के लिए बोले।
- इस activity से बच्चे खेल - खेल में ही आपका बच्चा सारी shapes कुछ ही दिनों में सीख जाएंगा।
Magnetic Blocks
आप इसके साथ - साथ बच्चों को shapes magnetic blocks लाकर दे और उनको हर एक shape का नाम बोलकर उसे बच्चे को metal sheet पर लगाने के लिए बोल सकते हैं। इस activity को भी बच्चे खुशी खुशी कर लेते हैं।
Shape chart
इसके साथ- साथ आप बच्चे की fun activity के लिए norvey sheet पर सभी shapes draw करें और बच्चे को नाम बोलकर shape बताने के लिए कहे।
Fun activity
आप घर पर बच्चे को circle, square, triangle और rectangle पर sheets draw करें और बच्चे को बिंदी, दालों और stars को उस पर लगाने के लिए बोल सकते हैं।
आशा करती हूं कि आपको बच्चों को shapes
Message to Author