फादर्स डे कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है
माता और पिता किसी भी परिवार के आधार स्तम्भ की तरह होते हैं। दोनों ही अपने बच्चे की परवरिश में महत्वपूर्ण योगदान अदा करते हैं। ज्यादातर बच्चों का अपनी मां के प्रति विशेष लगाव होता है लेकिन पिना की भूमिका को गौण नहीं किया जा सकता। पिता ही पूरी दुनिया में एक ऐसा व्यक्तित्व होता है जो अपने बच्चे को सदैव अपने से अधिक कामयाब होते हुए देखना चाहता है। इसलिए इस दिन पिता को बच्चों के जीवन में दिए अकल्पनीय योगदान, प्यार, समर्पण और बलिदान के लिए सम्मानित किया जाता है। फादर्स डे विश्व भर में जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
फादर्स डे कब मनाया जाता है
Father's Day kab manaya jata hai :Father's Day जून मास के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। 2024 में फादर्स डे रविवार 16 जून को मनाया जाए
फादर्स डे का इतिहास
Father's Day history:फादर्स डे पहली बार 19 जून 1910 को वाशिंगटन स्पोकेन में मनाया गया था। एना जार्विस द्वारा मनाएं गए मदर्स डे से प्रेरित होकर सोनारा स्मार्ट डोड ने अपने पिता को सम्मानित करने के लिए इसकी शुरुआत की।
फादर्स डे की प्रेरणा सोनारा डोड को मदर्स डे तब से मिली थी जब वह मदर्स डे से संबंधित एक उपदेश में भाग लेने गई थी। सोनोरा की मां की मृत्यु के पश्चात सोनोरा और उसके भाई बहनों का पालन पोषण उसके पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट ने किया था। सनोरा ने अनुभव किया था कि बच्चों का पालन-पोषण करने और परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में पिता की भूमिका बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है। इसलिए पिता को सम्मानित करने के लिए भी एक दिन होना चाहिए।
इसलिए सनोरा डोड के प्रयासों से 19 जून 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया था। कालांतर में फादर्स डे की लोकप्रियता बढ़ती गई और ज्यादा से ज्यादा लोग इस दिन को मनाने लगे। 1972 में अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने जून महीने के तीसरे रविवार को मनाएं जाने वाले अवकाश के रूप में Father's Day की घोषणा कर दी।
धीरे-धीरे इस दिन का व्यवसायीकरण हो गया और लोग इस दिन अपने पिता को फूल, ग्रिटिंग कार्ड, केक और ग्रिफ्टस देने लगे।
फादर्स डे कैसे मनाया जाता है
Father's Day kaise manaya jata hai :Father's Day के दिन स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में फादर्स डे के लिए प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में ज्यादातर लोग अपने पिता के साथ अपनी तस्वीरें सांझा करते हैं। इस दिन पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें फूल ग्रिटिंग कार्ड केक और ग्रिफट दिए जाते हैं।
फादर्स डे का महत्व
Father's Day ka Mahatva :फादर्स डे का मुख्य उद्देश्य पिता और बच्चों के बीच संबंधों को मजबूत करना और पारिवारिक संबंधों को बढ़ावा देना है।
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमरा कई-बार अपनों के लिए भी समय निकाल पाना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब किसी चीज़ को मनाने के लिए अगर कोई खास दिन हो तो हमारे दिमाग में उसकी एक छवि रह जाती है और हमें एहसास होता है कि हमें कम-से-कम यह दिन तो उस काम के लिए समर्पित करना चाहिए।
Father's Day पिता के प्रति सम्मान का भाव जागृत करता है और पिता का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है, उसका आभार करवाता है। लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि केवल फादर्स डे के दिन ही पिता का सम्मान करना है बल्कि हमें अपने पिता जो कि बचपन और जवानी में हमारे रोल मॉडल होते हैं उनका हमारे जीवन को एक निर्धारित दिशा प्रदान करने के लिए धन्यवाद कहते रहना चाहिए।
ALSO READ
माता-पिता पर संस्कृत श्लोक हिन्दी अर्थ सहित
पढ़ें - मातृ पितृ पूजन दिवस
Message to Author