Friendship Day 2024 : गिफ्ट आइडियाज और शुभकामनाएं
Friendship Day: हर व्यक्ति के जीवन में दोस्तों का एक विशेष महत्व होता है। कई बार जीवन में ऐसी परिस्थितियां होती है जो हम अपने माता-पिता का भाई-बहन से सांझा नहीं ना करके दोस्तों को बताना ज्यादा सहज महसूस करते हैं। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो खून का रिश्ता नहीं होता ।
दोस्ती का रिश्ता हम स्वयं बनाते हैं। हर किसी के जीवन में कोई ना कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है जो कैसी भी परिस्थिति हो आपका साथ जरूर निभाता है।
निर्दोषश्च सदोषश्च व्यस्यः परमा गतिः॥
भाव- धनवान हो या दरिद्र, दुःखी हो या सुखी, निर्दोष हो या सदोष – मित्र ही मनुष्य का सबसे बड़ा सहारा होता है।
दोस्ती अमीरी गरीबी देखकर नहीं की जाती। इसका एक सर्वोत्तम उदाहरण है श्री कृष्ण और उनके मित्र सुदामा की दोस्ती। श्री कृष्ण जब द्वारिकापुरी के राजा बन चुके थे लेकिन सुदामा अभी भी द्ररिद्रता का जीवन व्यतीत कर रहे थे जब वह श्री कृष्ण से मिलने पहुंचे तो श्री कृष्ण ने अमीरी गरीबी का भेद मिटा कर उन्हें गले से लगा लिया और उनके दो मुट्ठी चावल को ऐसे खाया कि मानो 56 भोग का आस्वादन कर रहे हो। सुदामा ने श्री कृष्ण से कुछ मांगा नहीं लेकिन श्री कृष्ण ने उन्हें अथाह संपदा का स्वामी बना दिया।
श्री कृष्ण और अर्जुन की भी मित्रता से भी हर कोई परिचित हैं।
हम आज के समय में भी ऐसे बहुत से प्रसंग सुनते हैं जब मित्र अपने दूसरे मित्र के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। मित्रता दिवस ऐसे ही दोस्तों को उनके हमारे जीवन में दिए योगदान के लिए आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
FRIENDSHIP DAY KAB MANAYA JATA HAI
National Friendship day 2024 : हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। भारत में 2024 में फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को मनाया जाएगा।
FRIENDSHIP DAY HISTORY IN HINDI
साल 1958 में पहली बार पराग्वे में इस दिन को प्रस्तावित किया और 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने की घोषणा की गई। लेकिन दुनिया के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे अलग अलग तिथि को मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे संयुक्त राज्य अमेरिका , भारत, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात के साथ साथ विश्व के अन्य देशों में भी मनाया जाता है।
National Friendship Day भारत में फ्रेंडशिप-डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया है। 2024 में यह 4 अगस्त को मनाया जाएगा।
SIGNIFICANCE OF FRIENDSHIP DAY IN HINDI
मित्रता दिवस मनाने का उद्देश्य इस दिन मित्र द्वारा हमारे जीवन में दिए गए सहयोग, भावनात्मक लगाव, हर समय साथ देने की उनकी भावना को सम्मानित करना है। फ्रेंडशिप डे मनाने का उद्देश्य लोगों में दोस्ती और उसके महत्व को बढ़ावा देना है।
FRIENDSHIP DAY KAISE MANAYA JATA HAI
Friendship day पर मित्र इकट्ठे होकर पार्टी करते हैं या फिर किसी मनपसंद स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं।
Friends को फूल ग्रिटिंग कार्ड और उपहार भेंट करते हैं।
फ्रेंडशिप डे का विद्यार्थियों में बहुत उत्साह होता है सभी मित्र एक दूसरे को friendship band बांधते हैं।
अगर मित्र दूर रहता है तो उसे बधाई संदेश भेज कर उनका आभार प्रकट किया जाता है।
FRIENDSHIP DAY GIFT IDEAS IN HINDI
1.मित्रता दिवस पर आप अपने मित्र को चाहे वह महिला हो या पुरुष है तो उनको smart watch गिफ्ट में दे सकते हैं।
2.आप उनको सुंदर सा friendship band gift कर सकते हैं।
3. अगर आपके मित्र की किताबें पढ़ने में रूचि है तो आप उनके फेवरेट राइटर की किताबें उपहार में देना एक बढ़िया विचार हो सकता है।
4. आप उनको एक बढ़िया सी smart watch गिफ्ट कर सकते हैं।
5. अपने बजट और उनकी च्वाइस के अनुरूप phone gift करना एक बढ़िया उपहार हो सकता है ।
6. किसी अच्छे ब्रांड के कपड़े या फिर shoes उपहार स्वरूप देना एक अच्छा विचार हो सकता है।
7. Perfume किसी के भी व्यक्तित्व में एक अलग सा आकर्षण पैदा करता है। इसलिए आप उनको उनकी पसंद के अनुसार किसी अच्छे ब्रांड का परफ्यूम गिफ्ट करें। किसी premium brand का परफ्यूम किसी की पर्सनैलिटी को और आकर्षक बना देता है इसलिए आप उनको परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं।
8. आप उनकी पसंद के अनुसार पर्स gift करें। आजकल मार्केट में अलग अलग ब्रांड के पर्स उपलब्ध है जिसे आप उपहार के रूप में दे सकते हैं।
9. Friendship day भारत में रविवार के दिन आता है इसलिए आप अपने मित्रों के साथ उनके और अपने मनपसंद रेस्टोरेंट में लंच या डिनर प्लान कर सकते हैं।
10. फ्रेंडशिप डे के दिन को स्पेशल बनाने के लिए उनके साथ कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
FRIENDSHIP DAY QUOTES IN HINDI
1. जीवन में एक मित्र श्री कृष्ण जैसा होना चाहिए जो युद्ध ना लड़े लेकिन फिर भी जीत सुनिश्चित हो जाएं ।
2. सच्चा मित्र तो ऐसा होना चाहिए जो जीवन में खुशियों को दोगुना कर दे, दुःखों को भाग कर दे, दुर्गुणों को घटा दे और सद्गुणों को जोड़ दें।
3. इत्तेफाक से नहीं मिलते अच्छे दोस्त, कुछ रहमत ईश्वर की भी रही होगी।
4. बचपन की दोस्ती सबसे best होती है जब ना दोस्ती का मतलब पता होता है और ना ही मतलब की दोस्ती होती है।
5. जिंदगी हमें अच्छे और खुबसूरत दोस्त देती है लेकिन अच्छे दोस्त हमारी जिंदगी अच्छी और खुबसूरत बना देते हैं।
ALSO READ
मित्रता पर संस्कृत श्लोक हिन्दी अर्थ सहित
सच्ची मित्रता की कहानी
कृष्ण सुदामा की मित्रता की कहानी
Message to Author