मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
मदर्स डे प्रति वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। वर्ष 2024 में मदर्स डे 12 मई दिन रविवार को मनाया जाएगा।Mother's day सभी मदर्स को समर्पित दिन है। इस दिन सभी माताओं को हमारे जीवन में दिए गए योगदान के प्रति आभार प्रकट किया जाता है। मातृत्व एक खुबसूरत अहसास है। एक मां अपने बच्चे को अनकंडीशनल प्यार करती है उस दिन से लेकर जब उसे पहली बार मां बनने का अहसास होता है अपनी अंतिम सांस तक। भारतीय संस्कृति में भी मां की महानता की बहुत महिमा गाई गई है। मां परिवार का ऐसा हिस्सा होता है जो दो पीढ़ियों के बीच में तालमेल बैठाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाती है। बच्चों को पिता की डांट से बचाने के लिए बच्चों की ढाल बन जाती है और पिता की डांट का बच्चों को एक सार्थक अर्थ बतलाती है। उनका एक ही मंतव्य होता है कि पूरा परिवार सुख से इकट्ठा रहे। मां ही किसी बच्चे की पहली मित्र, गुरु और स्कूल मानी जाती है। मदर्स डे पर मां के हमारे जीवन दिए गए अकल्पनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।
MOTHER'S DAY HISTORY IN HINDI
मदर्स डे पहली बार एना जार्विस ने मनाना शुरू किया था। उन्होंने अपनी मां एन रीव्स जार्विस की पुण्यतिथि पर मदर्स डे अपनी मां को समर्पित किया था। उन्होंने इस तिथि को इस तरह निर्धारित किया कि उनकी मां की पुण्यतिथि जो की 9 मई थी आसपास ही आएं।
एना जार्विस की मां का स्वप्ना था कि मां के लिए एक दिन समर्पित किया जाएं ताकि किसी भी मां के अकल्पनीय और अतुलनीय योगदान को सम्मानित किया जाए और मां के हमारे प्रति त्याग और समर्पण को याद किया जाएं। लेकिन 1905 में उनकी मृत्यु हो गई तो उनकी बेटी एना जार्विस ने उनका सपना पूरा किया। उनकी मृत्यु के 3 साल के पश्चात उनकी बेटी एना जार्विस ने 10 मई 1908 में पहली बार मदर्स डे मनाया। इस दिन के मनाने का उद्देश्य मां का हमारे जीवन में दिए गए योगदान के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करना है।
9 मई1914 में अमेरिका के राष्ट्रपति बुड्रो विल्सन ने संसद में कानून पास कर औपचारिक रूप से मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की घोषणा कर दी। इस समय बहुत से देशों में मदर्स डे मनाया जाता है।
मदर्स डे कैसे मनाया जाता है
मदर्स डे के दिन स्कूल और कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मदर्स डे के दिन बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें फूल, ग्रिटिंग कार्ड और गिफ्ट देकर अपना आभार व्यक्त करते हैं। यह सब कुछ करने का एक ही मंतव्य होता है माँ को स्पैशल महसूस करवाना। एक मां का प्यार अनकंडीशनल होता है। इसलिए आप उनको बेहिचक अपने बजट अनुसार कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं। वह उपहार एक मां की तरह एक सुंदर सा फूल हो सकता है या किसी देवता की मूर्ति, सुंदर कपड़े, पर्स या कलाई घड़ी।
MOTHER'S DAY GIFT IDEAS IN HINDI
No Work Day at least for One Meal
अगर आपके पास समय है तो आप उस दिन मां को किचन से छुट्टी दे और बोले कि आज आपको घर के काम से छुट्टी है। सुबह उनके लिए उनकी पसंद की चाय या कॉफी बना कर दे। नाश्ते में अच्छे से सैंडविच या फिर उनकी पसंद का नाश्ता बना कर सर्व करें। यह सचमुच अपनी मां को स्पेशल फील करवाने का एक बहुत अच्छा जेस्चर है।
Hindu God Idols
मां के रूप में हमारी आंखों में उनकी पूजा अर्चना करने की छवि जरूर आती है। एक मां स्वयं तो पूजा करती है वहीं संस्कार वह अपनी अगली पीढ़ी को ही देती है। आप मां को स्पेशल फील करवाने के लिए उनके इष्ट देव की मूर्ति दे सकते हैं। जिससे आपका उनसे भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और वह भी आनंदित महसूस करेंगी।
Religious// Motivational Books
मां को आप उनकी रूचि के अनुसार कोई किताब गिफ्ट कर सकते हैं। यह आप उनकी रूचि के अनुसार निर्धारित करें कि उन्हें धार्मिक किताब पसंद आएगी या फिर किसी फेमस राइटर का नावल। मैंने लगभग सभी मांओं को अक्सर कोई ना कोई किताब पढ़ते देखा है।
Plan a Family Dinner
मां परिवार का ऐसा हिस्सा होता है जो दो पीढ़ियों के बीच में तालमेल बैठाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाती है। बच्चों को पिता की डांट से बचाने के लिए बच्चों की ढाल बन जाती है और पिता की डांट का बच्चों को एक सार्थक अर्थ बतलाती है। उनका एक ही मंतव्य होता है कि पूरा परिवार सुख से इकट्ठा रहे। इसलिए आप मदर्स डे पर फैमिली डिनर की योजना बना कर मां को स्पेशल फील करवाएं।
Wrist Watches
आप अपनी मां को गिफ्ट देना चाहते है तो कलाई घड़ी उनके लिए एक आइडियल गिफ्ट हो सकता है। आज कल आकर्षक, स्टाइलिश घड़ियां उपलब्ध है।
Perfume/ Fragnance
परफ्यूम के भी व्यक्तित्व में एक अलग सा आकर्षण पैदा करता है। इसलिए आप उनको उनकी पसंद के अनुसार किसी अच्छे ब्रांड का परफ्यूम गिफ्ट करें। किसी premium brand का परफ्यूम किसी की पर्सनैलिटी को और आकर्षक बना देता है इसलिए आप उनको परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं।
Hand Bags
आप मां को उनकी पसंद के अनुसार पर्स गिफ्ट करें। आजकल मार्केट में अलग अलग डिजाइन और स्टाइल के आकर्षण पर्स उपलब्ध है जिसे आप उपहार के रूप में दे सकते हैं।
Kitchen Appliances
मदर्स डे पर पर आप अपनी मां को मिक्सर, जूसर, ग्रांइडर, ब्लेंडर, काफी मेकर जैसे गैजेट्स आदि रोजमर्रा की जरूरत का सामना गिफ्ट करें ताकि उनको किचन में उनको इन उत्पादों से आसानी हो सके।
Crockery
आप मां को कोई सुंदर सी crockery गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक डिनर सेट, कटलरी सेट या फिर कंटेनर सेट हो सकता है।
Make Up Organiser
Make Organiser सच में महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी होता है क्योंकि आसानी से अपने मेकअप के प्रोडक्ट्स एक ही जगह सहेज सकने की सुविधा देता है। यह आधुनिक और आसानी से कैरी कर सकते हैं।
Clothing
आप अपनी मां को उनकी पर्सनैलिटी और आयु के अनुसार कपड़े गिफ्ट कर उनको एक स्पैशल फील दे। आप उनको एक सुंदर और एलीगेनट सी साड़ी उपहार में दे सकते हैं। आप उनको कुर्ता, क्रापटाप , जींस या फिर उनकी ड्रेसिंग सेंस के अनुसार उनको कपड़े उपहार स्वरूप दे।
Photo Frame
हर कोई अपनी यादों को सहेज कर रखना चाहता है। इसलिए आप उनको एक सुंदर और आकर्षक फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो उनकी पसंद अनुसार उसको कस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं।
Skin Care Set
Skin care set मां को देने के लिए एक उत्कृष्ट उपहार है। आप उनकी पसंद और ब्रांड च्वाइस से अवगत हैं तो यह उपहार उनकी स्किन केयर में सचमुच मददगार होगा और इन स्किन केयर प्रोडक्ट को वह दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल करेंगी तो वह दिल से इस प्रोडक्ट को गिफ्ट करने के लिए खुश महसूस करेंगी।
Jewellery
Mother's Day पर आप मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं उन्हें आभूषण गिफ्ट कर सकते है। आप उनको उनकी च्वाइस के अनुसार नेकलेस, चुड़ी, रिंग, एयरिंग , ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं। अपने बजट को ध्यान में रखकर अगर आप उनको ज्वैलरी गिफ्ट करते हैं तो आपको उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी।
MOTHER'S DAY QUOTES IN SANSKRIT/ HINDI
1.
नास्ति मातृसमा छाया
नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राणं
नास्ति मातृसमा प्रपा॥
भावार्थ- माता के समान कोई छाया नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई सुरक्षा नहीं। माता के समान इस विश्व में कोई जीवनदाता नहीं।
2.मातृदेवीम नमस्तुभ्यं मम जन्मदात्रिम त्वम् नमो नमः।
बाल्यकाले मां पालन कृत्वा मातृकाभ्यो त्वम्न माम्यहम।।
भावार्थ- मैं अपनी माँ को मैं प्रणाम करता हूँ जिसने मुझे जन्म दिया। मैं अपनी अन्य माताओं को भी प्रणाम करता हूँ ;जिन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए अपने कार्यों और जीवन में ज्ञान और बुद्धि को जोड़ा।
3.संसार में मां के सिवा कोई दूसरा धैर्यवान और सहनशील नहीं है।
- स्वामी विवेकानंद
4.
5.भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां बनाई।
-रुडियाड किपलिंग
6.मुझे एक ऐसी मां के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना सिखाया.
-एन्टोनियो विल्लारैगोसा
एक माँ वो भी समझती है जो एक बच्चा कह नही सकता।
7.
माँ, वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है लेकिन एक माँ की जगह कोई नहीं ले सकता
8.
ALSO READमाँ बच्चे की पहली मित्र, गुरु और स्कूल होती है है।
PARENTING KYA HAI
फादर्स डे कब क्यों कैसे मनाया जाता है
माता-पिता पर संस्कृत श्लोक हिन्दी अर्थ सहित
मातृ पितृ पूजन दिवस
Message to Author