Baccho ko likhna kaise sikhaye

BACHO KO LIKHNA KAISE SIKHAYE

बच्चों को लिखना या फिर पेंसिल पकड़ना कैसे सिखाएं ?

जब बच्चा स्कूल जाने की age का होता है तो हर एक मां की समस्या होती है या फिर चिंता होती है कि वह कैसे बच्चा को लिखना सिखाएं, इसे सिखाना कितना मुश्किल होगा, कैसे पढ़ेगा , ठीक से लिख भी पाएंगा या नहीं। यह सब प्रश्न एक मां के मन में होते हैं। 
अपने बच्चे को उसका बचपन enjoy करने दे। छोटी सी उम्र में उनके यह मत बोले कि बहुत competition है इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। उनको जब पढ़ने की तरफ आप जब भी पहला कदम ले उनको यह मत बोले कि चलो पढ़ाई करते हैं ।

जब भी बच्चों को पढ़ने के लिए बोले उनको बोलो कि चलो अब कुछ fun करते हैं या फिर मज़ेदार activity करते है।ताकि बच्चे को लगे कि हम कुछ मजेदार करने वाले हैं।

CRAYONS COLOUR  

जब आप अपने बच्चे को पहली बार कुछ लिखना सिखाना चाहती है तो आप उनको crayon colour पकड़ा दे। क्योंकि बच्चे सदैव रंगों से आकर्षित होते हैं। या फिर आप कलर पेंसिल भी इस्तेमाल कर सकती है बस यह ध्यान रखें कि पेंसिल की नोक sharp ना हो क्योंकि sharp नोक बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

 जब आपका CRAYONS COLOUR पर पकड़ बनाना सिख जाएंगा तो उसे थोड़े अभ्यास से pencil पकड़ा भी आ जाएगा। 

 

USE WATER COLOUR AND BRUSH

आप बच्चे को water colour और brush पकड़ा दे और एक drawing book दे दें । बच्चा जब उस पर ब्रश चलाएंगा तो वह रंग उसे आकर्षित करेंगे जिससे वह उस पर कुछ भी आड़ी टेढ़ी लकीरें खींचगा को धीरे - धीरे उसकी पकड़ ब्रश पर मजबूर होगी।

 ऐसा करने से भी बच्चा उत्साहित होकर कुछ भी draw करेगा तो उसको pencil पकड़ा भी आ जाएगा। क्योंकि छोटे बच्चे की समस्या होती है कि उनको pencil पकड़ना नहीं आता।

BACCHON KO SCRIBBLE KARNE DE

जैसे ही आपके बच्चे को क्रेयॉन, कलर्स पेंसिल या  फिर ब्रश थोड़ा बहुत पकड़ना आता है तो आप उसको कोई plain drawing book और रंग बिरंगे क्रेयॉन दे और बच्चे को उस पर स्क्रिबल करने दे। ऐसा करने पर बच्चा जब अलग - अलग कलर्स के साथ स्क्रिबल करेगा तो उसकी रंगों को पकड़ने की पकड़ मजबूत होगी।
 

WHITE BOARD/BLACK BOARD

बच्चा जब क्रेयॉन या फिर कलर्स पेंसिल पकड़ना सीख ले तो आप उसे व्हाइट बोर्ड पर लिखने के लिए मार्कर दे सकती है। बच्चे बहुत उत्साह से व्हाइट बोर्ड पर लिखते हैं। आप ब्लैक बोर्ड पर लिखने के लिए बच्चे को चॉक इस्तेमाल करने को भी दे सकते हैं। बच्चे की अगर उन पर पकड़ मजबूत होगी तो पेंसिल पकड़ने में उसे दिक्कत नहीं आएगी। अब आप अपने बच्चे को कुछ लिखने के लिए प्रेरित कर सकती है।

TRACING PAPER 

आप सबसे पहले कुछ भी लिखकर या फिर लाईन लगाकर या circle बना कर उसके ऊपर tracing पेपर लगा कर बच्चे को बोलो कि इसके ऊपर लिखो। बच्चों को यह activity भी बहुत पसंद आती है।

WRITING TABLET/ DOODLE BOARD

यह एक तरह की LCD प्रेशर सेंसटिव तकनीक से बनाया गया  गैजेट है। जिस प्रकार बच्चे काग़ज़ पर लिखते हैं उसी प्रकार इसके साथ मिले प्लाटिक पैन का प्रयोग कर बच्चे इसकी स्क्रीन पर लिख सकते हैं। यह बच्चों के लिए एक अच्छा गैजेट है बच्चे इस पर drawing or writing शोक से करते हैं।

 

आशा है कि इस लेख में दिये गए सुझाव आपके लिए मददगार होंगे लेकिन मेरा एक सुझाव सभी parents से है कि सबसे पहले तो जब भी बच्चों को पढ़ाने लगे तो उनको यह मत कहो कि चलो बुक्स लेकर आओ, अपना बैग पकड़ों पढ़ते हैं क्योंकि हर बच्चा पढ़ाई के नाम से भागता है।

 

उससे भी महत्वपूर्ण बात जब भी बच्चों को पढ़ाने के लिए बैठे तो आपका भी पूरा concentration उनको पढ़ाने पर होना चाहिए ना कि उनको पढ़ने के लिए बोल कर आप स्वयं मोबाइल पर लगे रहे या फिर घर के काम में लगे रहें।

About Author : A writer by Hobbie and by profession
Social Media

Message to Author