JOB ORIENTED SHORT COURSES INFORMATION IN HINDI

Job oriented short term online courses after 12th graduation post graduation information in hindi  12वीं Ba Bba post graduation के बाद और साथ साथ ऐसे कौन से आनलाइन कोर्स है जिसे करके नौकरी मिल सकती है

Job oriented short courses

आज के समय आपके स्किल को इंप्रूव करते हैं और जिसके लिए आपको कोई स्पेशल डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। कुछ students ऐसे होते हैं जो कि ग्रेजुएश या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री persue कर रहे होते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में उन्हें ओरों से आगे निकलने के लिए नई skill सीखने की ज़रूर पड़ेगी, जिसे आप short courses के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में किसी नौकरी को पाना और उसमें बने रहने के लिए अपने skills upgrade करने की जरूरत होती है। जिसमें short courses helpful हो सकते हैं।

बहुत बार ऐसे बहुत से students होते हैं जोकि 12वीं के बाद पढ़ना नहीं चाहते क्योंकि या तो उनके मार्क्स अच्छे नहीं आते या फिर उन्हें लगता है कि डिग्री करके कौन सी नौकरी मिल जाएगी। 

 कुछ courses की यह खासियत है कि आप 12वीं के बाद भी इनमें specialization कर सकते हैं। वर्तमान समय की डिमांड के अनुसार अपनी skill को अपग्रेड कर सकते हैं और अपनी कौशल योग्यता को बढ़ा सकते हैं। आप ग्रेजुएशन और post graduation के साथ- साथ इन courses को कर सकते हैं। इन courses के बहुत फायदे है।

आप को उच्चतम वेतन वाली नौकरी मिल सकती है। आप जो भी सिखोगे वह व्यवहारिक ज्ञान होगा। कई कंपनियां अपनी technical roles के लिए डिग्री होल्डर की बजाय उस क्षेत्र में दक्ष प्रतिभाशाली लोगों को चुनती है। 

इस समय python, cloud computing, block chain, full stack development, digital marketing courses की मार्केट में बहुत डिमान्ड है लेकिन काम करने वाले professionals बहुत कम है। इसलिए इन courses के बाद मिलने वाली नौकरियां हाई डिमांड में हैं। अगर आप की computer और technology में रूचि है तो यह courses आपके लिए वरदान साबित हो सकते हैं।  

 Digital Marketing and Communication

वर्तमान समय में पूरी दुनिया digital हो रही है इस लिए digital marketing का क्षेत्र सर्वव्यापी हो गया है। यह ऐसा कोर्स है जिसका स्कोप बहुत ज्यादा है। ‌ इस कोर्स से आप डिजिटल मार्केटिंग के स्किल बहुत आसानी से सीख सकते हैं। इसमें आप SEO, SEM, Social Media Marketing, Content Marketing, Branding और Marketing Analytics  जैसे टॉपिक सीखते हैं। 
इस कोर्स का स्कोप बहुत ज्यादा है क्योंकि इस समय हर छोटी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को डिजिटल वर्ल्ड पर प्रमोट करके वहां से ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहती है। हर कंपनी को SEO expert, social media Marketing, branding के लिए expert चाहिए होते हैं। 
इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह आपको  degree देखकर नहीं बल्कि किस क्षेत्र में आपकी क्या expertise है उसको देखकर आपको projects मिलते हैं। इसलिए अगर आपके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं है तो आप यह कोर्स करके अच्छी खासी इनकम जनरेटर कर सकते हैं। यह कोर्स 4 से 6 महीने में आप Coursera, Upgrade, Udemey से कर सकते हैं।

Certificate Program In Data Science

डेटा साइंस लेटेस्ट tech trend है जिसने कुछ समय में ही इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। कंपनी और आर्गेनाइजेशन डेटा साइंस के टूलस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपनी सेल्ज, उत्पादकता और अच्छी कस्टमर सर्विस के लिए करती है। इसमें कोई खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन अगर आप 12th तक का गणित में अच्छे हैं तो यह course आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

कोई भी जिस का इंटरेस्ट डेटा साइंस में है वह यह कोर्स Upgrade , coursera पर कर सकता है। यह लगभग पांच महीने का कोर्स है। यह कोर्स में आपको Statistics, Predictive Analytics using python, Data Visualization और उससे संबंधित डेटा साइंस की विस्तृत जानकारी दी जाती है।‌‌ यह कोर्स करने के बाद आप Data Analyst, Products Analyst, Business Analyst आदि बहुत सी jobs के लिए apply कर सकते हैं।

Certified Financial Planner Course

यह कोर्स आज के समय में सबसे प्रसिद्ध और रिस्पेक्टेड कोर्स में से एक माना जाता है जो भी फाइनेंशियल प्लानिंग में इंटरेस्टेड है या फिर अपना करियर उसमें बनाना चाहते हैं उसके लिए यह कोर्स बेस्ट है। भारत में CFPC का कोर्स का सर्टिफिकेट Financial Planning Standards Board Of India जारी करता है। यह छः हफ्ते का कोर्स है जिसमें आप फाइनैंसियल प्लैनिंग के कई तरीके सीखेंगे जैसे इंश्योरेन्स प्लैनिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग, इंवेस्टमेंट प्लानिंग, टेक्स आदि बहुत सी चीजों के बारे में सिखाया जाता है।

Course in Financial Accounting and Taxation

यह कोर्स BCOM, BBA, BAF या इससे संबंधित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयुक्त हो सकता है। जो अपना भविष्य accounting में देख रहे हैं उनके लिए यह सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है कि यह कोर्स विशेष रूप से accounting और taxation व्यवसाय के लिए ही बनाया गया है। इसमें accounting,taxation और financial management और auditing की मौलिक अवधारणाएं सिखाई जाती है।

Product Management Certification Program

वर्तमान समय में मार्केट में product manager की बहुत ज्यादा मांग बढ़ गई है उसका मुख्य कारण वह है कि जब भी कोई कंपनी कोई भी नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है उनका मोटिव होता है वह सफल रहे और कंपनी लगातार विकास लगातार होता रहे। यह कोर्स एक से पांच महीने तक के होते हैं। यह कोर्स आपके resume में नया स्किल ऐड कर देता है।आप यह कोर्स Coursera, Upgrade, Udemey से आसानी से कर सकते हैं।

  • इन short term online courses को सिखाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जो भी सिखोगे आपको उसका व्यवहारिक ज्ञान होगा। सबसे बड़ी बात अगर आप यह short term courses किसी reputed website से करेंगे तो आपको कोर्स के दौरान उससे जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिल सकता है। जिससे आपको अपनी strength का पता चल जाएगा क्योंकि जब आप साथ साथ काम करोगे तो आपका mentor आपकी गलतियां बता कर आपको बेहतर होने में सहायक हो सकते हैं। 

  • यह कोर्स आपके communication skills को बेहतर करते हैं और strong communication skills से आप दूसरे के सामने अपनी बात अच्छे से रख पाते हैं जोकि आने वाले समय में आपके career growth में फायदेमंद होगा।

आशा है कि इन Short term online courses की जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी और इन में से किसी भी कोर्स को करने का फायदा यह होगा कि आपको नए स्किल सिखने का मौका मिलेगा, आपका अनुभव बढ़ेगा और आप अपने करियर के लिए नए आयाम स्थापित कर पायेंगे।

About Author : A writer by Hobbie and by profession
Social Media

Message to Author