KHATU SHYAM BABA JI KI AARTI LYRICS

KHATU SHYAM BABA AARTI LYRICS IN HINDI खाटू श्याम जी बाबा आरती लिरिक्स इन हिन्दी

श्री खाटूश्यामजी बाबा आरती लिरिक्स इन हिन्दी

खाटू श्याम मंदिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले में प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर है। खाटू श्याम को शीश का दानी कहा जाता है। उन्होंने महाभारत युद्ध से पहले श्री कृष्ण के कहने पर अपने शीश का दान किया था। खाटू श्याम बाबा को श्री कृष्ण ने वरदान दिया था कि वह कलयुग में उनके नाम श्याम से जाने जाएंगे और जो भी भक्त उनका नाम लेगा उनके कष्ट दूर होंगे। खाटू श्याम बाबा को शिश का दानी,  हारे का सहारा ,लखदातार के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि खाटू श्याम बाबा की आरती से जीवन के संकट दूर होते हैं।

खाटू श्याम बाबा जी की आरती 

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।।
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे।
तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े।। 
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकुट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जले।।
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

मोदक, खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे ।।
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

झांझ कटोरा ​घड़ियावल, शंख मृदंग धुरे।
भक्त आरती गावें, जय-जयकार करे।।
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे।।
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।
कहत भक्त-जन, मनवांछित फल पावे।।
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

तन-मन-धन सब कुछ है तेरा, हो बाबा सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा। 
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

जय श्री श्याम हरे, बाबाजी जय श्री श्याम हरे।।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे। 
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।।
ॐ जय श्री श्याम हरे।।

About Author : A writer by Hobbie and by profession
Social Media

Message to Author