BARA HANUMAN MANDIR AMRITSAR

BARA(BADA) HANUMAN MANDIR HISTORY IN HINDI अमृतसर बड़ा हनुमान मंदिर लंगूर मेला 2024 Langoor mela in Amritsar 2024 बड़ा हनुमान मंदिर अमृतसर में कहां है अमृतसर लंगूर मेला

बड़ा हनुमान मंदिर लंगूर मेला 2024 

पंजाब राज्य के अमृतसर के बड़ा हनुमान मंदिर में हर साल शारदीय नवरात्रों में दस दिवसीय लंगूर मेला आयोजित किया जाता है। 2024 में लंगूर मेला 3 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। दूर-दूर से श्रद्धालु अपने बच्चों को लंगूर बनाने के लिए और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां पहुंचते हैं। 

BARA HANUMAN MANDIR LANGOOR MELA 

हर साल कार्तिक मास के नवरात्रों में जहां विश्व प्रसिद्ध लंगूर मेला लगता है। लंगूर मेले के दौरान आपको छोटे बच्चों से लेकर नौजवान आपको लाल रंग के जरी वाले चोले में दिख जाएंगे। लंगूर बनने वाले हनुमान जी को मिठाई, नारियल और पुष्प अर्पित करते हैं। 

यह लंगूर मेला शारदीय नवरात्र में पहली नवरात्रि से लेकर दशहरा तक 10 दिन चलता है। लंगूर बनने वाले पहले दिन पंडित जी से पूजा करवाने के पश्चात यह लंगूर वाला लाल रंग का चोला पहनते हैं। लंगूर बनने वाले को दिन में दो बार हनुमान जी के दरबार में माथा टेकने आना होता है। 

लंगूर बनने वाले को सात्विक भोजन करना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। मान्यता है कि दशहरे के  दिन लंगूर बना बच्चा रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतलों को तीर मारता है और दशहरे की अगली सुबह हनुमान जी को माता टेक‌ कर लंगूर के वस्त्र उतारते हैं। 

बड़ा हनुमान मंदिर में बहुत भक्तिमय माहौल होता है। चारों ओर जय श्री राम की आवाज गुंजायमान होती है। लंगूर बनने वाले आपको ढोल की थाप पर नाचते हुए नज़र आएंगे। मंदिर परिसर का दृश्य बहुत ही अलौकिक होता है। मंदिर की सजावट देखते ही बनती है। मंदिर में एक अलग तरह का सकून और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। 

बड़ा हनुमान मंदिर अमृतसर लंगूरों वाला

 बड़ा हनुमान मंदिर पंजाब के अमृतसर शहर में दुर्ग्याना मंदिर के परिसर स्थित है। बड़ा हनुमान मंदिर का संबंध रामायण काल से बताया जाता है। श्री राम के पुत्र लव कुश ने अश्वमेध यज्ञ के समय हनुमान जी को जहां पर बांध दिया था। हनुमान जी की मूर्ति जहां पर बैठी हुई मुद्रा में है। 

जहां पर दर्शन करने आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं हनुमान जी पूर्ण करते हैं। वैसे तो हनुमान जी के भक्त प्रतिदिन अपने आराध्य के दर्शन के लिए आते हैं लेकिन मंगलवार के दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। बड़ा हनुमान मंदिर में आपको एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। मंदिर के गर्भ गृह में हनुमान जी की मूर्ति के साथ राम दरबार विराजमान हैं। 

 ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। विशेष कर निसंतान दंपति जहां पर संतान की इच्छा से हनुमान जी से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर वह अपने बच्चों को लंगूर बनाते हैं। मेले के दौरान लाखों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु जहां पर हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं।  

ALSO READ 

* लंका दहन कथा 
हनुमान चालीसा हिन्दी अर्थ सहित

About Author : A writer by Hobbie and by profession
Social Media

Message to Author