नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल आप सब के लिए खुशियों भरा हो और ईश्वर आपके सब सपने पूरे करें। नए साल पर हम सब लोग कुछ ना कुछ रोजूल्यूश जरूर लेते हैं। ताकि आने वाले साल के लिए कुछ प्लैनिंग कर सके। आइए बात करते हैं कुछ ऐसे resolution की जो हर किसी को लेने चाहिए।
ईश्वर का शुक्रिया अदा करने का संकल्प लें
सबसे पहले हर दिन जो ईश्वर ने दिया है उसका शुक्रिया हर रोज़ अदा करने का संकल्प लें। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम किसी भी मुश्किल के आने पर ईश्वर को उलाहना देना नहीं भुलते कि सारे दुःख, सारी मुश्किलें मेरी जिंदगी में ही क्यों देते हो। लेकिन जो ईश्वर ने हमें सहज इतना कुछ दिया है उसका शुक्रिया करना भुल जाते हैं। अपनी अच्छी सेहत के लिए ईश्वर का शुक्रिया करें, अपने घर, परिवार, बच्चों, माता पिता जो भी आपको ईश्वर ने दिया है उसके लिए ईश्वर का शुक्रिया जरूर करें।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप जिंदगी में आपके पास क्या नहीं है उसके लिए शिकायतें करना बंद कर दोगे और जो आपको जीवन में हासिल करना है उस पर फोकस कर पाओगे।
नए साल में आप खुद में क्या बेहतर करना चाहते हैं उसका संकल्प लें
सबसे पहले देखे कि पिछले साल में अपने क्या-क्या गलतियां की जिसका आपको अफसोस है और क्या अच्छे काम किए जिस पर आपको गर्व है। ऐसा करने पर आपको समझ आ जाएगा कि आपका weak area कौन सा है जिस को आपको बेहतर करना है। जैसे आपको गुस्सा ज्यादा आया , फिर गलत खाने पीने की आदतें, बात- बात पर चिड़चिड़े होना, कौई भी ग़लत आदत आप में हो उसको सुधारने का संकल्प लें।
अपने स्किल इंप्रूव करने का संकल्प लें
जीवन में आप कुछ भी काम करते हो सदा अपने स्किल को इंप्रूव करते रहे क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जिसका फायदा यह होता है कि आप समय के साथ up to date रहते हैं। आपको नई टेक्नोलॉजी और काम करने के नए तरीके सिखते रहना चाहिए। क्योंकि जीवन में ठहराव हमारी तरक्की को भी रोक देता है।
अपनी जिम्मेदारी स्वयं लेने का संकल्प लें
अपने जीवन में आने वाली मुश्किलों के लिए दूसरों को दोषी देना बंद करने का संकल्प लें। अपनी हर अच्छे बुरे की जिम्मेदारी स्वयं ले। इसका फायदा यह होता है हम उन बहानों की आड़ में खुद के रास्ते में आने वाली रूकावटों के लिए जब दूसरों को दोषी ठहराना बंद कर देते हैं तो हमारा दिमाग में एक ही सिंगनल जाएगा कि मुझे ही इन मुश्किलों का हल ढूंढना है। इससे आप समस्या पर नहीं बल्कि उसके समाधान कैसे करने हैं उस पर फोकस कर पाओगे। यही सोच किसी व्यक्ति को जीवन में कामयाब बनाती है।
हर दिन कुछ समय किताबें पढ़ने का संकल्प लें
किताबें हमारे ज्ञान और विवेक में वृद्धि करती है। इन से हमारे सोचने का नजरिया बदलता है। हमारे बहुत से प्रश्नों का उत्तर हमें इन किताबों से मिल जाते हैं। आप प्रतिदिन 10 से 15 मिनट से शुरूआत करें और धीरे धीरे इस दिनचर्या को बढ़ा सकते हैं। कई लोगों के मन में सवाल होता है कि किताबों का ज्ञान हमें याद नहीं रहता तो फिर पढ़ने का क्या फायदा।
एक बार ऐसा ही सवाल एक शिष्य ने अपने गुरु से किया था। गुरु उस समय मौन रहे। कुछ समय पश्चात गुरु ने शिष्य को एक कोयला छांनने वाली छलनी दी और कहा कि इसे पानी से भर कर लाओ। गुरु की आज्ञा मानकर शिष्य नदी पर छलनी भरने चला गया। जैसे ही वह छलनी में जल भरता जल नीचे गिर जाता। शिष्य ने यह प्रक्रिया की बार दोहराई । लेकिन वह छलनी में जल ना भर सका और गुरु के पास वापस आकर कहने लगा कि गुरुदेव बहुत कोशिश के बाद भी मैं छलनी में जल नहीं भर पाया।
गुरु कहने लगे कि, कोई बात नहीं। लेकिन देखो बार बार छलनी में जल भरने पर भी चाहे तुम उसमें जल नहीं रोक पाएं लेकिन बार बार जल से भरी नदी में डालने के कारण गंदी छलनी साफ हो गई है। इसलिए तरह चाहे किताबों का ज्ञान तुम को याद नहीं लेकिन वह तुम्हारे विचारों की अशुद्धि को शुद्ध करती है और तुम को वह ज्ञान जीवन में काम आता है।
इसलिए ने साल पर खुद को पिछले साल से बेहतर बनाने का संकल्प लें।
Message to Author