Bacchon ko ABCD kaise sikhayen

Bacchon ko ABCD kaise padhaayen  Bacchon ko ABCD padhaane ka tarika  How to teach abcd pre school toddler बच्चों को एबीसीडी कैसे सिखाएं PARENTING TIPS

Parenting Tips:बच्चों को एबीसीडी कैसे सिखाएं ?

जब बच्चा 2 से 3 साल की आयु का होता है तो सभी pre school toddler के पेरेंट्स का यही सवाल होता है कि अपने बच्चे को आसान और प्रभावी तरीके से abcd कैसे सिखाएं ? इस आयु में बच्चे में ज्यादा से ज्यादा सिखने की जिज्ञासा होती है कुछ बच्चे तो बहुत ही कम समय में चीजों को पहचाना सीख जाते हैं जबकि कुछ बच्चों को थोड़ा ज्यादा समय लगता है। 

लेकिन आप अपने बच्चे को प्रेशराइज्ड ना करें और उसकी क्षमता के अनुसार धीरे -धीरे उनके ज्ञान में वृद्धि करें। इस लेख में हम बच्चों को एबीसीडी सिखाने के कुछ tips and tricks बताने जा रहे हैं। आशा करते हैं कि उन में से कुछ आपके लिए उपयोगी हो। 

 एबीसीडी की rhyme सुनाएं

बच्चों को एबीसीडी की rhyme (कविताएं) स्वयं बोल कर सुनाएं जा फिर अपने फोन या स्मार्ट टीवी पर rhyme लगाकर बच्चों को सुनाएं, जिससे बच्चे बहुत जल्दी एबीसीडी बोलना सीख लेते हैं।

ऐसा माना जाता है कि बच्चें में किसी आवाज को सुनकर समझने की क्षमता बहुत बढ़िया होती है। इसलिए कविता बार बार सुनने से बच्चा एबीसीडी के शब्दों को समझना शुरू करता है और धीरे धीरे rhyme की धुन को गुनगुनाना शुरू करता है जिसे बच्चे को एबीसीडी याद हो जाती है ।

इसके साथ जब आप स्वयं एक्शन के साथ बच्चे के साथ rhyme बोलते हैं और बच्चे को उसके पीछे बोलने को कहते हैं तो बच्चे को यह मजेदार एक्टिविटी लगती है और बच्चा जल्दी से एबीसी सीख जाता है।

बच्चों को फोनिक्स जरूर सिखाएं

अगर आप बच्चों को एबीसीडी सिखा रहे हैं तो उनको phonics जरूर सिखाएं जैसे -

A ऐ Apple🍎

B ब्  Ball🏀

C क्  Cat😺

D ड्   Dog🐕

वर्तमान समय में लगभग सभी स्कूल बच्चों को एबीसीडी फोनिक्स से ही याद करवाते हैं । Phonics से बच्चों को आने वाले समय में शब्द बनाने में समस्या नहीं होती। Alphabet के फोनिक्स सीख जाता है तो बच्चा बहुत जल्दी स्पेलिंग बनाना सीख जाता है। मार्केट में फोनिक्स सिखाने के लिए बहुत सारी किताबें और ऐप उपलब्ध हैं जिससे आप आसानी से बच्चों को फोनिक्स सिखा सकते हैं।

अल्फाबेट बुक्स का प्रयोग करें

इस समय मार्केट में ऐसी बहुत सी किताबें मौजूद हैं जिसे आप अपने बच्चों को एबीसीडी आसानी से पढ़ा सकते हैं। कुछ किताबें प्लास्टिक कोटेड होती है जिनके पन्ने भी बच्चे आसानी से नहीं फाड़ सकते।  अब तो बच्चों के लिए म्यूजिकल बुक्स भी उपलब्ध है जिसे बच्चा बहुत खुश होकर पढ़ता है । ऐसी किताब से आप बच्चों को एबीसीडी आसानी से याद करवा सकती हैं। 

एबीसीडी के खिलौनों का प्रयोग करें

बच्चों को एबीसीडी सिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बच्चों को एबीसीडी के संबंधित खिलौने लाकर दे। अब बच्चों के खेल-खेल में एबीसीडी अल्फाबेट की पहचान कराएं। जब बच्चे अल्फाबेट की पहचान कर लेते हैं अल्फाबेट की puzzle गेम की मदद से भी बच्चों को एबीसीडी पढ़ना  सिखाया जा सकता है।

सैंडपेपर लेटर का प्रयोग करें

बच्चों को एबीसीडी की पहचान करवाने और पढ़ाने के लिए सैंडपेपर अक्षरों का प्रयोग करें। आप उनमें से बच्चों को कोई भी अल्फाबेट बोले बच्चा उस अल्फाबेट को उठाकर आपको दिखाएगा। अगर बच्चा ठीक अल्फाबेट उठाता है तो आप उसकी ताली बजाकर सराहना करें क्योंकि सराहना करने पर बच्चे उत्साहित होकर और ज्यादा सीखने को प्रेरित होते हैं ।आप खेल खेल में ही बच्चों को एबीसीडी की पहचान करवा सकते हैं।

एंड्राइड ऐप की मदद से

ऐसे बहुत से android app है जिनकी मदद से आप बच्चों को आसानी से एबीसीडी सिखा सकते हैं।

ब्लैक बोर्ड, व्हाइट बोर्ड या फिर ग्रीन बोर्ड का प्रयोग करें 

बोर्ड के इस्तेमाल करके आप बच्चों को एबीसीडी के alphabet की पहचान करवा सकते हैं। बोर्ड के इस्तेमाल करना सचमुच कारगर साबित होता है। आप सबसे पहले बोर्ड पर 'A' alphabet से शुरू करें और साथ में Apple की drawing बना कर बच्चे को 'A' alphabet की पहचान कराएं।ऐसा करने से बच्चा धीरे-धीरे उसे पहचाना शुरू करता है और धीरे धीरे सीख जाएगा तो आप उसे बाकी एबीसीडी सिखा सकते हैं।

दैनिक दिनचर्या में प्रयोग होने वाली चीजें को उनके पहले अल्फाबेट से याद करवाएं 

माता पिता अपनी दैनिक दिनचर्या में ही बहुत आसानी से बच्चों को एबीसीडी सिखा सकते हैं। उसके लिए उनको कोई भी extra effort नहीं करना पड़ता। 

जैसे आपके पास सेब है तो बच्चे को बताएं कि A for APPLE 🍎 एप्पल होता है, B for Ball 🏀 होता है। Cap को दिखाकर बता सकते हैं कि  C for cap 🧢 होता है, D for Dog 🐶 होता है या फिर अगर घर पर अंडा है तो बच्चे को बताएं कि E for Egg🥚 होता है ।ऐसे आपके आसपास जो भी एबीसीडी से संबंधित चीजें हैं, उनसे आसानी से बच्चों को सिखा सकते हैं।

 इस आर्टिकल में हमने एबीसीडी बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए सिखाया जाता है उसके बारे में जानकारी दी है आशा है कि आप को इस लेख से कुछ वैल्युएबल जानकारी मिली होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर सांझा करें। 

About Author : A writer by Hobbie and by profession
Social Media

Message to Author