बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं
Tips to teach good habits
अच्छे संस्कार और आदतें बच्चे परिवार से ही सीखते हैं क्योंकि परिवार ही बच्चे की पहली पाठशाला होती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे में अच्छे संस्कारों और आदतों का समावेश हो तो करने के लिए आपको भी बच्चे के सामने वैसा ही व्यवहार करना होगा।
कहा जाता है कि बच्चे वह नहीं करते जो उन्हें करने के लिए कहा जाता है बल्कि बच्चे वह करते हैं जो उनके सामने किया जाता है। आप सोच रहे होंगे कि दोनों में अंतर क्या है ?
अंतर यह है कि जवाब बच्चों को बोलेंगे कि गाली मत निकालो, झूठ मत बोलो , चुगली मत करो लेकिन स्वयं आप बात-बात पर गालियां दे ,बच्चों के सामने उनकी मां ,अपनी सास और पड़ोसियों की चुगली करें । बात-बात पर झूठ बोले तो बच्चों की मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है।
बड़ों का सत्कार करना सिखाएं/ Respect Their Elders
आप बच्चों को बड़ों का सम्मान करना सिखाएं। जब आप स्वयं उनके सामने परिवार में अपने बड़ों का सम्मान करेंगे तो यह गुण आपके बच्चे में स्वाभाविक ही आ जाएगा। यह आपका ही फर्ज बनता है कि आप बच्चों को सिखाएं कि अपने से बड़ों के आगे तू तड़ाक से बात नहीं करते और उन्हें सम्मान देते हैं।
प्रार्थना करने की आदत डालें /Habit to Pray
बच्चों को प्रतिदिन ईश्वर की प्रार्थना करने के संस्कार या फिर आदत डालें। क्योंकि बच्चे जब आपको घर में ईश्वर की प्रार्थना करते देखते तो उनका मन प्रार्थना के प्रति धीरे धीरे आकर्षित होने लगता है।
शिष्टाचार सिखाएं / Basic Etiquettes
आप बच्चों को please, thankyou, you are welcome, sorry जैसे शिष्टाचार के शब्द जरूर सिखाएं।
जैसे बच्चा किसी से कोई चीज मांग रहा है तो प्लीज(please) वर्ल्ड का यूज जरूर करें।
किसी ने कुछ दिया है तो थैंक यू(thankyou) बोले।
कुछ गलती करने पर सॉरी(sorry) बोलना जैसे शब्दों को जरुर सिखाएं।
किताबें पढ़ने की आदत डालें/ Develop Habits To Read Books
आप को बच्चों को बचपन से ही किताबें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए । इसके लिए आप स्वयं नियमित तौर पर कोई ना कोई किताब पढ़े और बच्चों को उनकी आयु के अनुसार किताबें खरीद कर दी ।
आजकल बच्चों के लिए प्लास्टिक कोटेड पुस्तकें भी आती हैं जो बच्चे फाड़ भी नहीं सकते और गंदी होने पर साफ भी हो जाती है ।अगर अपने बच्चों आपने बच्चों में किताब पढ़ने की आदत डाल दी तो समय के साथ ही उनके दिनचर्या का हिस्सा बन जाएगी जिससे बच्चों का ज्ञान ,शब्दावली और रचनात्मकता विकसित होती है।
बच्चों में शेयर करने की आदत डालें/ Sense Of Sharing
अपने बच्चों को अपने खिलौने या फिर दूसरी चीजें दूसरे भाई बहनों और दोस्तों के साथ शेयर करने की आदत सिखाएं। इसके लिए स्कूलों में भी शेयरिंग लंच ऑर्गेनाइज किए जाते हैं। बांटने की आदत उसको अच्छा इंसान बनाती है।
व्यवस्थित करना/ Stay Organized
आप अपने बच्चा को सिखाएं कि खेलने के पश्चात अपने खिलौने वापिस drawers में संभाल कर रखे। Drawing painting करने के पश्चात अपने Colour और book को वापस संभाल कर रखे।
अगर आप छोटी उम्र में ही बच्चे में यह आदत विकसित कर देंगे तो आने वाले समय में यह अपने आप उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन जाएगी।
जब वह स्कूल जाना शुरू करे तो उसे बताएं कि उसे अपने जूते उतार कर शू रेंक में ही रखने है। उसके स्कूल बैग को रखने के लिए भी एक स्थान निश्चित करें ताकि बच्चे आपका बैग स्कूल से आने के बाद और पढ़ने के पश्चात वहीं पर संभाल कर रख सके।
बच्चे जब थोड़े बड़े हो जाएं तो उनको उनके कपड़े भी व्यवस्थित करने का सलीका सिखाएं।
ईमानदारी सिखाएं/ Be Honest
बच्चे अपने बड़ों से ही यह गुण सिखते है इसलिए अपने बच्चे के सामने अपने व्यवहार में ईमानदारी रखें। अपने बच्चों के सामने अपने द्वारा की गई चतुराई की डींग ना हांके। बच्चों को कहानी प्रसंग के माध्यम से बताएं कि ईमानदार होने के क्या लाभ है ?
विनम्रता सिखाएं/ Be Polite
बच्चों के साथ विनम्रता भरा व्यवहार करें। उनके सामने वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप उनसे चाहते हैं क्योंकि कहा जाता है कि बच्चे बंदर की तरह होते हैं जो कि अपने बड़ों की नकल करते हैं। अगर आपके व्यवहार में विनम्रता और धैर्य होगा तो बच्चे भी उस चीज़ को अपनाने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर आपका अपना व्यवहार क्रोध से भर और उतावले पन वाला होगा तो बच्चे भी वैसा ही व्यवहार करेंगे लगेंगे।
टेबल मैनर्स/ Table Manners
आप बच्चों को स्वयं खाना खाते समय कैसे साफ सफाई का ध्यान रखना है जरूर सिखाएं। जब बच्चे छोटे होते हैं तब अपना खाना खाते समय बाहर गिरा देते हैं। लेकिन आप उन्हें समय के साथ-साथ खाना ठीक से खाने का शिष्टाचार जरूर दिखाएं।
समय पर सोने की आदत/ Early To Bed
नींद बच्चे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चे को स्कूल जाना होता है इसलिए उनमें निर्धारित समय पर सोने की आदत विकसित करें कहते हैं।
Early to bed and early to rise
Makes a man healthy wealthy and wise.
बच्चों की immunity कैसे बढ़ाएं
बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं
बच्चों को कहानियां सुनाने के फायदे
बच्चों के लिए हेल्दी टिफिन आइडियाज
बच्चों के गुस्से को शांत करने के टिप्स
ज़िद्दी बच्चों कैसे सुधारें
बच्चों को जंक फूड से कैसे दूर रखें
बच्चों को मोबाइल फोन से कैसे दूर रखें
Message to Author