औरतें घर बैठे पैसे कैसे कमा सकती है
पहले समय में आदमी कामकाज करने के लिए बाहर जाते थे और औरतें बच्चों और घर के काम काज को संभालती थी। लेकिन वर्तमान समय में अब तस्वीर बदल चुकी है और औरतें मर्दों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है।
आनलाइन जॉब ने महिलाओं के लिए स्कोप बहुत अधिक बढ़ा दिया है। अब वह घर से ही अपने काम को मैंनेज कर सकती हैं और आपने घर परिवार की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा सकती है। महिलाओं की भागीदारी पिछले कुछ सालों में व्यवसायों में भी बढ़ी है। केन्द्र सरकार ने भी व्यवसायों में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है।
इस आर्टिकल में हम आपको महिलाएं घर बैठे क्या और कैसे काम कर सकती हैं उसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आज का युग इंटरनेट का युग है आप किसी भी फील्ड में सोशल मीडिया के प्रभाव से दूर नहीं रह सकते। अगर आप में काम करने की लगन है तो आपको अपने काम को बढ़ाने के लिए कम से कम एक सोशल मीडिया का या फिर जितने सोशल मीडिया अकाउंट आप मैंनेज कर सके जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, पिंनटरैस, ट्विटर उनकी मदद से अपने काम को तेजी से ग्रो कर सकते हैं।
Tution Centre
औरतें घर से ही ट्यूशन पढ़ाने की शुरुआत कर सकती हैं। आप शुरुआत में अपने घर के किसी कमरे से ही ट्यूशन पढ़ाने की शुरुआत कर सकती हैं। समय के साथ जब ज्यादा बच्चे आप के पास पढ़ने आने लगे तो आप ट्यूशन सैंटर खोल सकते हैं। अपने काम को बढ़ाने के लिए social media platforms का इस्तेमाल करें।
आप जो भी विषय पढ़ाती है उससे संबंधित Worksheets बना कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट WhatsApp, facebook , Instagram पर डाले ताकि लोगों को पता चला सके कि आपको उस विषय के बारे में कितनी समझ है।
इससे आप ज्यादा लोगों के साथ कनेक्ट हो पाएंगे। उन worksheets की reels या videos बनाकर अपने यूट्यूब चैनल, Instagram page पर भी जरूर अपलोड करें। । क्योंकि अगर लोगों को आपका काम पसंद आएगा तो वह अपने बच्चों को आपसे पढ़ाने के लिए contact जरूर करेंगे।
इसके साथ साथ औरतें आनलाइन भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकती है। आनलाइन पढ़ाने का यह फायदा होता है कि आपको पैसे भी हर घंटे के हिसाब से मिल जाते हैं। आप जिस भी विषय में दक्ष है उससे संबंधित आनलाइन jobs search करें आप को कई आप्शन मिल जाएंगे।
Stitching
आज के समय में सभी महिलाएं डिजाइनर कपड़े पहनना चाहती है और डिजाइनर कपड़े बनाना भी Stitching से ही संबंधित है। अगर आप को सिलाई आती है तो आप घर से ही अपना काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप को सिलाई नहीं भी आती लेकिन आप में सीखने की लगन है तो आप कुछ ही महीनों में यह स्किल सीख सकते हैं और लगातार अभ्यास से आपके काम में परफेक्शन आनी शुरू हो जाएगी।
आप जो भी कपड़े सिलते है उसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालते रहे। धीरे-धीरे कस्टमर आने शुरू हो जाएंगे। अपने बुटिक के लिए एक अच्छा सा नाम रखे।
शुरुआत में हो सकता है कि आपको अपने परिवार और रिश्तेदारों को फ्री में ड्रेस सील कर देनी पड़े। लेकिन अगर आपका काम अच्छा होगा तो वह आप की तारीफ आगे करेंगे। इस तरह फ्री सिलने पर भी आपको फायदा ही होगा क्योंकि वह आपके काम की प्रमोशन फ्री में कर देंगे। आप समझ लेना कि आपने अपने काम की मार्केटिंग की शुरुआत की है। आप शुरुआत कम से करके समय और योग्यता के हिसाब से अपने बिजनेस को बढ़ा सकती हैं।
Knitting
सिलाई की तरह अगर आप ऊन के स्वेटर, टाॅप, जेकेट, कैप, मफलर, शाल , जुराबें बुनना जानते हैं तो यह काम में भी बिना ज्यादा इंवेस्टमेंट के अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार किसी ना किसी बुलन प्रोडक्ट को डालते रहे। समय के साथ कस्टमर आपके साथ जुड़ते जाएंगे। कुछ महिलाएं केवल लड्डू गोपाल जी की ही ऊनी कपड़े बना कर अच्छी खासी इनकम जनरेटर कर रही है।
आप अपने products को Amazon, Flipkart पर बेच सकते हैं। वहां आप इसके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Home Cooked Food
हर एक गृहिणी को घर का खाना बनाना पसंद होता है और अपने परिवार को खिला कर उन्हें बहुत ही सुकून मिलता है। महिलाएं खाना बनाने में एक्सपर्ट होती है। औरतें घर से ही टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं।
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने घर परिवार से दूर रहते हैं। स्टूडेंट्स, फैक्टरी में काम करने वाले, आफिस, माॅल में काम वाले बहुत से लोग हर रोज़ बाहर का खाना नहीं खा सकते। आप ऐसे लोगों को अपनी टिफिन सर्विस दे सकती हैं। आप इसकी थोड़ी सी मार्केटिंग अपने WhatsApp, facebook या जो भी सोशल मीडिया नैटवर्क आप इस्तेमाल करते हैं उस पर जरूर करें ।
महिलाएं घर से फूड सेंटर भी खोल सकती हैं। औरतें अपने बिजनेस को Swiggy or Zomato पर लेकर जा सकती हैं। लेकिन उसके लिए आपको GST नंबर और फूड लाइसेंस चाहिए होता है। GST नंबर और फूड लाइसेंस लेने की प्रक्रिया ज्यादा कठिन नहीं है।
आप अपनी special food items को इनके जरिए बेच सकते हैं । आप जो भी डिश बनाने में एक्सपर्ट हैं जैसे फास्ट फूड, सैंडविच, पास्ता, पाव भाजी , मंचुरियन और फ्राई राइस, मोमोज, चने भटूरे, न्यूट्री कुलचा आदि उसकी विडियो लगातार सोशल मीडिया पर डालते रहे। धीरे-धीरे लोगों को आपके बारे में जानकारी होगी तो आपकी डिश फेमस हो जाएंगी।
Bakery
केक और चाकलेट आज के समय में बच्चों से लेकर बड़ों की पहली पसंद बन गई है। पिछले कुछ सालों में केक की डिमांड में बहुत इजाफा हुआ है क्योंकि लोग हर अवसर पर केक काटना पसंद करते हैं। अगर आपको अच्छा केक , चाकलेट और बिस्कुट बनाने आते हैं तो आप अपनी बेकरी खोल सकते हैं। अगर आपके पास केक या बिस्किट की कोई खास रेसिपी है तो उसको अपनी lead item के तौर पर प्रचारित करें। क्योंकि कोई आपके पास तभी आएंगा अगर आप उसको market से हट कर कोई टेस्ट प्रोवाइड करवा रही हैं।
मैं आपको एक औरत की कहानी बताने जा रही हूं उसकी बेटी को गेहूं से एलर्जी थी। इसलिए मां ने इस समस्या के समाधान के लिए घर पर ही उसके लिए बिना मैदे, सूजी वाला केक, बिस्कुट बनाने शुरू किए। आज वह ऐसे और लोगों की हेल्प करने के लिए एक बेकरी चला रही है। उनकी बेकरी में सभी बेकरी प्रोडक्ट बिना गेहूं के बनते हैं।
अगर आपके पास भी कोई यूनीक आइडिया है तो उसे अपने बिजनेस में लागू करें। बहुत बार हमारे पास हुनर होता है लेकिन उसे इस्तेमाल कैसे करना है उसकी जानकारी के अभाव में हम आगे नहीं बढ़ पाते। आप छोटे से शुरूआत करें समय के साथ साथ बहुत से विकल्प मिलते जाते हैं।
Nursery
महिलाओं को घर पर पौधे उगाना पसंद होता है। वह अपने इस शौक को बिजनेस में बदल सकती है। क्योंकि यह एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें लागत से ज्यादा केयर की जरूरत होती है और महिलाएं इस काम को बखूबी कर लेती है। आप अपने घर पर ही एक नर्सरी खोल सकती है।
आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने द्वारा उगाएं गए पौधों की तस्वीरें और वीडियो डालते रहे या फिर पौधों के रख रखाव से संबंधित विडियो बना कर अपलोड करते रहे।
आप अपने घर के आसपास की नर्सरी को अपनी उगाई हुई एक्जोटिक ब्रीड को अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। आप साथ साथ अपनी बनाई हुई खाद भी बेच सकते हैं। अगर आपके पास जगह उपलब्ध है तो आप अपनी खुद की नर्सरी खोल सकते हैं।
आप अलग-अलग नस्ल के पौधे घर पर उगाने शुरू करें। अगर आपकी लोकल मार्केट में उनके बीज उपलब्ध नहीं है तो आप Amazon या Flipkart से मंगवा सकते हैं और अपने पौधे वहां पर बेच भी सकते हैं।
Hand Craft And Customized Hand Made Gifts
अगर आपके हाथ में कोई कला है जैसे आप अगर आप आपको फुलकारी, दबका,जरी या फिर किसी भी तरह की भी हाथ की कढ़ाई आती है तो आप अपने hand craft बेच सकते हैं। मधुबनी पेंटिंग या फिर किसी भी तरह की चित्रकारी आती है, hand made card, boxes, decoration items , customized gifts items जो भी बनाना आता है उसको आप Amazon , Etsy, Flipkart आदि आनलाइन बेवसाइट पर बेच सकते हैं।
उसके लिए आपको GST नंबर की जरूरत होगी। इस समय हजारों की संख्या में लोग अपने प्रोडक्ट जहां पर बेच कर अच्छी खासी इनकम जनरेटर कर रहे हैं। आप अपने आर्ट वर्क के sample बना कर सोशल मीडिया साइट्स पर regular डालते रहे। समय के साथ आपके कस्टमर की संख्या में बढ़ोतरी होती जाएगी।
Makeup And Skin Care Industry
आज के समय में makeup और skin care industry का बहुत विस्तार हो गया है। महिलाएं अपनी स्किन और लुक्स को लेकर बहुत सचेत रहती है। परिवार में जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो परिवार की महिलाएं अपने हेयर स्टाइल और मेकअप के लिए सैलून में जाना पसंद करती हैं
अगर आपको अच्छा मेकअप और हेयर स्टाइल करने आते हैं तो आप इसको अपने प्रोफेशन के तौर पर अपना सकते हैं। आप इससे संबंधित प्रोफेशनल कोर्स को सीख सकते हैं जिसमें आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते हैं। जैसे -
हेयर स्टाइलिंग का कोर्स
स्किन केयर कोर्स
नेल आर्टिस्ट
मेकअप आर्टिस्ट
आप एक कोर्स से शुरूआत करके धीरे धीरे कई कोर्स कर सकते हैं। वर्तमान समय में अगर आपके हाथ में यह कौशल है तो आप अच्छी खासी इनकम जनरेटर कर सकते हैं। आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्किन केयर से संबंधित टिप्स, हेयर स्टाइल, मेकअप टिप्स डालते रहे। आप कम से शुरूआत करके धीरे-धीरे अपने काम को विस्तार दे सकती है।
Freelancing
Freelancing के जरिए बहुत से औरतें घर बैठे अपनी सहुलियत और समय के अनुसार पैसे कमा रही है। इसके लिए आपको कंप्यूटर की जानकारी और एक अच्छा wi fi कनैक्शन और इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
Freelancing में महिलाएं Transcription project से पैसे कमा सकती है लेकिन उसके लिए आपकी इंग्लिश भाषा और अपनी क्षेत्रीय भाषा पर अच्छी पकड़ होनी। काम को कैसे करना है उसके आपको पूरे निर्देश दिए जाते हैं आपको दिए हुए कंटेंट को अपनी लोकल भाषा में बदलना होता है। इसके लिए आपको किसी भी अनुभव की जरूरत नहीं होती।
आप freelancing में आर्टिकल लिख सकती है।
इसके लिए आप upwork , guru, freelancer पर अपना अकाउंट बना कर काम कर सकती हैं।
आप Data annotations, image annotations, search engine evaluator , Social media evaluator बन सकती है। कोई भी काम कैसे करना है उसके लिए सबसे पहले आपको qualification quiz पास करना पड़ता है। उसके बाद आपको दिये गए निर्देश अनुसार काम करना होता है।
आप Appen.com और Telus.com जैसी वेबसाइट पर यह काम ढूंढ सकते हैं।
Blogging
महिलाएं अपने बच्चों के होमवर्क के लिए अक्सर आर्टिकल स्वयं ही ढूंढ कर लिखती हैं। इसलिए अगर आप लिखना जानती हैं तो आप blogging कर सकती है। आपको जो जिस भी विषय पर लिखना अच्छा लगता है जैसे कुकिंग की आपको अच्छी जानकारी है तो आप कुकिंग टिप्स और रेसिपी पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकती हैं।
आपको किताबें और कहानियां पढ़ना और सुनना पसंद है तो आप कहानियां लिख सकती है।
आपके पास अच्छे घरेलू नुस्खे हैं तो उससे संबंधित ब्लॉग शुरू कर ले क्योंकि ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खे पढ़ना और अपनाना पसंद करते हैं।
आप ब्यूटी टिप्स और होम मेड फेस पैक आदि पर आर्टिकल लिख सकती है। इसके बारे में आप जानकरी गूगल करके और यूट्यूब से लेकर अपने यूनिक अंदाज में लिख दे।
लेटेस्ट ट्रेंड पर फैशन ब्लाग लिख सकती है।
लेटेस्ट ट्रेंडिंग न्यूज पर ब्लॉग बना सकती है।
आप्शंस तो बहुत हैं बस एक शुरुआत की जरूरत है।
अपने हर एक आर्टिकल कम से कम 500 से 1000 शब्दों का लिखे। शुरुआत में कंटेंट बनाने में थोड़ी मुश्किल आएंगी लेकिन समय के साथ आप सीख जाएगी। इसके लिए आपको यूट्यूब से बहुत से वीडियो मिल जाएंगे लेकिन मेरा पर्सनल फेवरेट है पवन अग्रवाल और सतीश कुशवाहा। जब आपकी 40 से 50 पोस्ट हो जाए तो आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। गूगल एडसेंस मिलने पर आपके ब्लॉग पर अर्निंग होनी शुरू हो जाएंगी।
YouTube
आज के समय में बहुत से लोग YouTube पर videos डाल कर पैसे कमा रहे हैं। अगर आपको videos बनना पसंद है तो आप vlogging कर सकती है। जैसे आजकल बहुत सी मदर्स है जो अपने बच्चों को जो भी पढ़ाती है उसकी videos बना कर YouTube पर अपलोड कर देती है ताकि जो उनके जैसी और मदर्स को मदद मिल सके।
अगर कुकिंग टिप्स या रेसिपी पर वीडियो या shorts अपलोड कर सकती हैं।
Story telling, Stitching, knitting, painting, dancing या फिर अपने किसी artwork के विडियो बना कर लगातार अपलोड करते रहे। यूट्यूब पर भी एडसेंस अप्रूव होने पर आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी।
आने वाली चुनौतियों से कैसे निपटें
किसी भी काम को जब हम शुरू करते हैं या करने की सोचते हैं तो उससे संबंधित नकारात्मक और सकारात्मक दोनों विचार हमारे दिमाग में आते हैं। काम चलेगा या नहीं, लोग क्या कहेंगे इस उम्र में शुरूआत कर रही है, घर का काम कैसे मैनेज होगा, पैसे कहां से आएंगे और यह सब सोचना स्वाभाविक है लेकिन आपको इन विचारों पर ध्यान ना देकर सकारात्मक पहलू की ओर सोचना है।
आप शुरुआत कर रही है और काम धीरे धीरे चलेगा, लोग क्या सोचेंगे ? इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना, क्योंकि आपके घर का खर्चा, लोग नहीं आप खुद करते हैं। किसी भी स्किल को सिखाने की कोई उम्र नहीं होती जब जागो तब सवेरा, घर का काम और अपने प्रोफैशन को मैंनेज करना सबसे बड़ा चैलेंज है। उसके लिए आपको स्वयं को अंदर से मजबूत बनाना होगा। अपनी थकान को अपनी मुस्कान से दूर भगाना होगा।
क्योंकि किसी भी काम को शुरू करने पर सबसे पहली चुनौती घर से ही आती है। अगर आपको अपने काम को करने से सुकुन मिलता है तो आप सब मैनेज कर लेगी।
-
जब हम कोई शुरुआत करते हैं तो बहुत सी गलतियां होती है और दूसरे लोगों को आपकी टांग खिंचाई करने का मौका मिल जाता है।
-
जैसे आपने आनलाइन काम शुरू किया है तो बहुत से लोग मिलेंगे जो यह कहेंगे आनलाइन तो फ्राड होता है कोई पैसे नहीं देता। लेकिन यह बहुत बड़ा मिथ है। अगर आप किसी अच्छी वेबसाइट के लिए काम करते हैं तो आपकी मेहनत के पैसे जरूर आपके अकाउंट में आते हैं।
-
अगर आप blogging शुरू करते हैं तो बहुत से लोग कहेंगे तुम्हारे content में तो बहुत सी स्पैलिंग मिस्टेक थी। राइटिंग स्टाइल ठीक नहीं है।
-
एक स्माइल के साथ सबको इग्नोर करें किसी के साथ भी उलझनें में समय और एनर्जी बर्बाद मत करें।
-
किसी की निंदा करने पर विचलित ना हो क्योंकि स्वामी विवेकानंद का कहना है कि," निंदा के डर से लक्ष्य ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वाले की राय बदल जाती है।"
-
बहुत सी महिलाओं की समस्या होती है कि हमें तो सोशल मीडिया चलाना ही नहीं आता। उसके लिए आप अपने परिवार के बच्चों की मदद ले सकती है। बच्चे बहुत आसानी से नई टेक्नोलॉजी सीख जाते हैं और अपने बड़ों को सिखा भी सकते हैं।
-
सोचे कि अब समय आ गया है कि पहले जैसे आप ने उनकी उंगली पकड़कर उनको लिखना सिखाया था। वैसे ही वह आप की उंगली पकड़कर कर आपको सोशल मीडिया कैसे चलाना और मैनेज करना है सिखा सकते हैं या फिर आप गूगल और यूट्यूब से सब सीख सकती है।
-
याद रखें किसी भी चीज़ को करने का अभ्यास ही आपको उसमें परफेक्शन दिलाता है। किसी भी मंजिल तक पहुंचने के लिए पहला कदम लेना जरूरी होता है और अगर आप अपनी मंजिल की ओर पहला कदम लेने के लिए तैयार हैं तो मंजिल की दूसरी ओर कामयाबी आपका स्वागत जरूर करेंगी।
औरतों को हमारे देश में शक्ति की संज्ञा दी जाती है। औरतें हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। केन्द्र सरकार ने भी व्यवसायों में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है। मुद्रा लोन योजना, अन्नपुर्णा योजना के अंतर्गत महिलाओं को बहुत आसानी से लोन मिल जाता है जिससे वह अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। सरकार एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिना सिक्योरिटी के महिला उद्यमियों को मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन प्रदान करती है। जिससे आपकी धन संबंधी समस्या का भी समाधान आसानी से हो सकता है।
आशा करती हूं कि यह जानकारी आपके लिए valuable होगी। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर अपनी फ्रैंड और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।
Read More
Job Oriented Short Online Courses
Message to Author