Students Paise Kaise Kamaye

how Students can earn money in india without investment or little investment, online apps for students ti earn money, bache paise kaise kamaye apna business kaise shru karien

पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाएं 

आज के समय में हर कोई आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहता है। स्टूडेंट्स भी इस विषय को लेकर काफी जागरूक है। वह भी चाहते हैं कि वह पढ़ाई के साथ साथ कुछ ऐसा काम करें जिससे वह आर्थिक रूप से self independent हो सके।

स्टूडेंट्स जब 18-19 वर्ष के होते हैं तब वह घर की परिस्थितियों को समझना शुरू कर देते हैं। उन्हें समझ आ जाता है कि इस मंहगाई के दौर में मम्मी-पापा उनकी पढ़ाई और दूसरे खर्चों को पूरा करने के लिए कितना संघर्ष कर रहे हैं। इसके साथ ही आज के समय में बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स भी है जो सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन वह भी इस उम्र में ही अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं जो आने वाले समय में उनके करियर को ग्रोथ दे सके। यह एक ऐसी अवस्था होती है जब मन में बहुत कुछ करने और पाने की ख्वाहिशें होती है।

इसलिए स्टूडेंट्स के मन में विचार आता है कि अब हमें कोई ऐसा तरीका मिले जिससे हम पढ़ाई के साथ साथ कुछ कमाई भी कर सकें ताकि अपने मम्मी पापा की मदद कर सके, एक्स्ट्रा इनकम से अपनी मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, लेपटाॅप या फिर ब्रांडिड कपड़े खरीद सकें और कुछ पैसे अपने भविष्य के लिए बचा सके। 
इस आर्टिकल में आपको स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। आशा है उन में से कोई तरीका आपके लिए करियर ग्रोथ में कारगर साबित हो।

1.Internship

ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो कालेज स्टूडेंट्स को intenship प्रोवाइडर करती है। यह Internship स्टूडेंट्स की पढ़ाई के साथ संबंधित होती है। इन Internship का फायदा यह फायदा होता है कि जब आपकी डिग्री खत्म होती है तो आपके पास आपकी इंडस्ट्री से जुड़े कनेक्शन होते हैं जो आपको एक बढ़िया जाॅब लेने से मदद सकते हैं।  यह आपकी करियर ग्रोथ में हेल्प करते हैं। यह internship थोड़ी समय की ही होती है। एक महीने से लेकर छः महीने तक की हो सकती है। इन का फायदा यह होता है कि जो भी आप अपनी डिग्री में सीख रहे हैं उसे वास्तविकता में कैसे इस्तेमाल करना है। इन के साथ-साथ आपको stipend मिलता है। 

आप intenship के लिए Intershala पर अप्लाई कर सकते हैं।

 2.Translation Project 

Transcription project के लिए आप Up work जैसी बहुत सी बेबसाइट उपलब्ध है। ज्यादातर के लिए prior experience की जरूरत नहीं होती। आपको काम करने के लिए सबसे पहले इन बेवसाइट पर अपने अकाउंट बनाना होगा। आपको काम कैसे करना है उसके निर्देश दिए जाते हैं। आप को जो भी content दिया जाता है उसे आपको अपनी रिजनल लैंग्वेज जैसे हिंदी, पंजाबी, गुजराती आदि जिसमें और जैसे बदलने के निर्देश दिए जाते हैं वैसे बदलना होता है। 
आप transcription project के लिए 

  • Up work 

  • Guru

  • Freelancer पर अप्लाई कर सकते हैं।

3.Side Gigs

आप Data annotations, image annotations, search engine evalutar , Social media evaluater बन सकते है। कोई भी काम कैसे करना है उसके लिए सबसे पहले आपको qualification quiz पास करना पड़ता है। उसके बाद आपको दिये गए निर्देश अनुसार काम करना होता है। इसके लिए आप

  • Appen 

  • Telus पर अकाउंट बनाएं।

4.Freelancing

आज के समय में freelancing के द्वारा स्टूडेंट्स हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप फ्रीलांसिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास स्किल नहीं है तो भी उसे सिखना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। आप कुछ हफ्तों या महीनों के कोर्स के जरिए अपने इंट्रस्ट के अनुसार उसको सीख सकते हैं। आप 

  • Upwork

  • Freelancer पर अकाउंट बना सकते हैं।

5.Photo/Video editing 

अगर आप अच्छी फोटोस और विडियो बना लेते हैं तो आप फोटो एडिटिंग, विडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग कर सकते हैं। इससे आपकी अच्छी खासी इनकम जनरेटर हो सकती है। ऐसे बहुत से ब्लॉगर और यूट्यूब होते हैं जो अपने ब्लॉग के लिए फोटोस freelancer से बनवाते हैं या फिर यूट्यूब होते हैं जो अपना समय बचाने के लिए और अच्छे इफेक्ट के लिए अपने विडियोज़ की एडिटिंग करवाना पसंद करते हैं। यह स्किल आपके लिए एक अच्छी इनकम जनरेटर कर सकता है।

6. Content Writing 

स्टूडेंट्स कंटेंट राइटिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। आपमें लिखने की कला है तो आप किसी के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं। काॅपी राइटिंग कर सकते हैं। Freelancing sites पर बहुत पर पढ़ाई से संबंधित आर्टिकल ब्लॉग लिखने का काम आता है। जिसे स्टूडेंट्स आसानी से कर सकते हैं। 
इसके साथ - साथ अगर  कविता, कहानी, चुटकुले लिखना आपकी hobby है तो आप अपनी hobby को कमाई के जरिए में बदल सकते हैं और फ्रीलांसिंग साइट्स पर अपने लिए project ढूंढ कर client से अपने experience के हिसाब से पैसे charge कर सकते हैं।

7.Blogging 

Blogging के द्वारा स्टूडेंट्स पैसे कमा सकते हैं। जैसे बहुत से स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी और काम्पिटिटिव इग्जाम की तैयारी कर रहे होते हैं। वह उससे संबंधित ब्लॉग बना सकते हैं। उसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आप उससे संबंधित कंटेंट डाल सकते हैं।

लेटेस्ट ट्रेंड पर न्यूज लिख सकते हैं। आपको कविता, कहानी, नाटक लिखना पसंद है उस पर लिख सकते हैं। 

स्टूडेंट्स अपनी लुक्स को लेकर बहुत सचेत होते हैं। आप फैशन और हेल्थ टिप्स, फिटनेस पर ब्लॉग लिख सकते हैं।

हर इंसान का कोई ना कोई मनपसंद विषय जरूर होता है जिस पर उसे बात करना और सुनना पसंद है। आप ब्लागिंग शुरू करने से पहले उसे पहचान कर उस पर ही लिखना शुरू करे।

8.Social Media Manager

अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है और बेसिक फोटो वीडियो एडिटिंग आती है तो आप सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं। आज के समय में हर कम्पनी अपनी सेल्ज को बढ़ाने को के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती है।
वह न्यू जनरेश के युवाओं को इस जाॅब पर रखना पसंद करते हैं जो उनके लिए अंगेजिंग कंटेंट बना सके, funny memes, witty tweets लिख सके, viral reels बना सके ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान वह आकर्षित कर सके और उनका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा ग्रो करें। वहां पर आपका मुख्य काम होता है कम्पनी के लिए फोलोवर्स कैसे बढ़ाएं, सोशल मीडिया कैंपेन कैसे चलाएं, कंटेंट की अंग्जमेट को कैसे बढ़ाना है। 

आप ऐसी नौकरियां कहां ढूंढे ?
  • Linkedin

  • Intershala 

9.Become a Tutor 

स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ- साथ tutor बन सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आप इसकी शुरुआत घर से ही कर सकते हैं। आप घर के आसपास जो बच्चे हैं उनको ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले आप अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगाए और उस पर जो भी आपकी qualification है वह लिखे और जिस subject आपको पढ़ाने है उसके बारे में बताएं।

इसके साथ साथ आप आनलाइन भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। आजकल कई बेवसाइट है जो स्टूडेंट्स और ट्यूटर्स को hire करते हैं। उनका course prepare होता है आपको उसको अच्छे से समझ कर बच्चों को आगे पढ़ाना होता है। वें इस काम के अच्छे पैसे देते हैं। इसके साथ साथ कई पेरेंट्स फ्रीलांसिंग साइट्स पर पर्सनल tutor ढूंढते हैं। वह भी घंटे के हिसाब से आपको पैसे pay करते हैं।  

10.Convert Your Hobby Into Profession 

स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ साथ आप hobby को side businesses की तरह शुरू कर सकते हैं। जैसे आपको drawing, painting, dancing, singing, gardening, mobile gaming hobby को अपने profession में बदल सकते हैं। जिसके कुछ उदाहरण है।
Gardening - gardening में आपको ज्यादा पैसा नहीं इन्वेस्ट करना पड़ता। अगर आपको gardening का शौक है तो आप इसे साइड business की तरह शुरू कर सकते हैं। 17 साल के एक लड़का ने जिसे बचपन से पौधों के साथ बहुत लगाव था। उसने करोना के समय अपने घर पर उगाएं तुलसी , एलोवेरा और ग्लोय के पौधे बेचने से काम शुरू किया था । आज वह कम इंवेस्टमेंट में महीने के 30 से 35 हजार रूपए कमा रहा है और साथ-साथ मल्टीमीडिया की पढ़ाई कर रहा है। 
Drawing-  अगर आपकी drawing, painting अच्छी है तो आप बच्चों को आनलाइन या घर पर drawing, painting सिखा सकते हैं। 
ऐसे बहुत से पेरेंट्स होते हैं जो अपने बच्चों की drawing से संबंधित work sheets नहीं बना सकते। आप उनसे इस काम के बदले पैसे ले सकते हैं। आप किसी famous stationary shop से कांटेक्ट कर सकते है क्योंकि उनके पास तो बहुत से स्कूलों के बच्चे और पेरेंट्स स्कूल प्रोजेक्ट के लिए सामान लेने आते हैं। आप उनको एक अच्छी कमीशन आफर करके अपने लिए कस्टमर ढूंढ सकते हैं या फिर अपना कोई यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम पेज बना कर अपनी drawing,, painting वहां डाल सकते हैं।
Hand craft - अगर आपको handy craft बनाने आते हैं तो आप उसको भी buisness में बदल सकते हैं। जैसे paper jewellery, hand bags, hand made cards, boxes इन सभी प्रोडक्ट्स को आप Amazon, Etsy, Flipkart पर बेच सकते हैं। 

आप बस एक शुरुआत करें रास्ते अपने आप मिलने शुरू हो जाते हैं। किसी भी काम को करने का दृढ़ निश्चय हो तो सफलता समय के साथ मिल ही जाती है। यह एक ऐसी उम्र होती है जब आपके दिमाग में नएं नएं विचार आते हैं, एनर्जी भरपूर होती है, किसी भी मुश्किल को आने दो उसे हरा देंगे ऐसा जज्बा होता है।
अगर शुरुआत में सफलता ना मिले तो निराश नहीं होना चाहिए। लगातार प्रयास करते रहे क्योंकि जब आप कोई काम करते हैं तो बहुत से और विकल्प मिलते जाते हैं जो हमारी करियर ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

 मंज़िल तक पहुंचने के लिए सबसे बड़ा योगदान उस पहले कदम और फैसले का होता है। इसलिए अपने मन की सभी हिचक को खत्म कर किसी एक काम को चुन कर शुरुआत करें। शुरुआत में गलतियां होगी लेकिन यह गलतियां ही भविष्य में आपकी सफलता की कहानी रचेगी। 

 

About Author : A writer by Hobbie and by profession
Social Media

Message to Author